
तीन दिन पहले एक महिला का बैग लूटकर फरार हुए दोनो शातिर लूटेरों को आज थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक एवम लूटे हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए दोनो शातिर बदमाशो का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारो के सामने किया गया।आपको बता दें,कि नवीन नगर निवासी सीता देवी ने 19 अक्टूबर 2024 को थाना सदर बाजार में एक लिखित तहरीर देते हुए दो अज्ञात बाईक सवार लूटेरो पर उसका बैग छिनने का आरोप लगाया था।जैसे ही यह लूटकांड का मामला एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह को इस मामले से जल्द ही पर्दा उठाने के निर्देश दे डाले।इधर इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन कर दोनों बदमाशों की तलाश में लगा दी एवम स्वम भी बदमाशों की तलाश में लग गए।आज इंस्पेक्टर सुबे सिंह को सूचना मिली,कि दोनो शातिर लूटेरे रेलवे कालोनी स्थित सैंटमेरी स्कूल के पास किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं।इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने एक बड़ी टीम को सेंटमेरी स्कूल की और दौड़ा दिया तथा स्वम भी अपनी टीम के साथ उस और ही दौड़ पडे,जहां की उनके पास सूचना थी।जैसे ही पुलिस टीम रेलवे कालोनी पंहुची,तो दोनों बदमाश पुलिस टीम को देख बाईक स्टार्ट कर भाग खड़े हुए,जिनका पुलिस टीम ने काफी दूर तक पीछा करते हुए सेंटमेरी स्कूल वाले तिराहे पर इन दोनों बदमाशों विनित पंवार पुत्र कुंवर सिंह पंवार निवासी बी-2 पुराना आवास विकास तथा हाल निवासी मायापुरी कालोनी नवादा रोड निकट गांव फतेहपुर एवम हिमांशु कटारिया पुत्र प्रवीण कटारिया निवासी आरके पुरम गलीरा रोड की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।पकड़े गए दोनो लूटेरो के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,लूटा हुआ सामान एक बैग,दो मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया।इस लूटकांड की घटना से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुबे सिंह के अलावा उपनिरीक्षक राहुल शर्मा,मौहम्मद ज़हांगीर,दीपक कुमार,देवीचरण,हेड कांस्टेबल सुमित,कांस्टेबल विनय एवम रोहित शामिल रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़