सरसावा के गांव सौराना के रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबी कार – कार में सवार मानपुर के प्रधान नावेद जान बचाने के लिये छत पर चढ़े

खबर सहारनपुर के सरसावा से

 

सरसावा के गांव सौराना के रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबी कार – कार में सवार मानपुर के प्रधान नावेद जान बचाने के लिये छत पर चढ़े – फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाई जान.

सरसावा के गांव सौराना स्थित रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए अंडरपास में भरे हुए पानी में देर रात एक कार डूब गई – कार में सवार मानपुर के प्रधान नावेद अपने साथी के गांव में जाते समय हुआ हादसा – मानकपुर के ग्राम प्रधान नावेद ने बताया कि वह सरसावा से अपने गांव जा रहे थे गन्ना मिल पर जाम होने की वजह से वह सोराणा में रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास से निकल रहे थे जहां पर पानी भरा हुआ था – जैसे ही वह पानी की तरफ बढे उनकी कार पानी में समा गई -किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के सीसे खोलकर कार की छत पर बैठकर अपने साथियों से संपर्क किया – सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों कार सवारों का रेस्सकू कर पानी से बाहर निकाला – पानी रूपी मौत के मुँह से बाहर निकाले ग्राम प्रधान और उसके साथी ने तत्काल एक फोन कॉल के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम का आभार जताया

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment