मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर रखी अपनी बात

 

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती ना करके आउट सोर्स के पद पर किये जाने के विरोध में 03 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त के नाम संघ के द्वारा डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी के माध्यम से सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपते हुए संघ के पदाधिकारी ने मांग की है कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से की जाए, वर्तमान में आउट सोर्स कर्मचारि निजी एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। शासकीय एजेंसी का निर्माण कर वेतन व्यवस्था बनाई जावे, एवं वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारी से चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद भरा जाये। उक्त मांग पत्र का ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, उप प्रांताध्यक्ष सौरभ सिंह, सचिव राकेश जसूजा, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज श्रीवास, महामंत्री धर्मेंद्र, हरीश, अजीमुद्दीन शाह, मनोज दाहिया, प्रभु द्विवेदी, नीलेश, राकेश पांडे, ज्ञानेन्द्र पांडे, कमलेश, राजेश विश्वकर्मा, शत्रुघन, सतीश पटेल, बलराम, अजय विश्वकर्मा, रत्ना ठाकुर, शकुन, बलराम सिंह, अमृत लाल, महेश अहिरवाल, चंद्रमोहन, नरेश राठौर, रामलोचन, आशा वर्षा, उषा, खुशबू, रीना, ललिता, महेंद्र, शरद, विपिन, प्रवीण, संतोष राजपूत, संतोष बर्मन, अभिषेक सिंह, बालकदास, रामावतार, प्रदीप, अमर अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।

Leave a Comment