कोरोना काल मे अंतिम संस्कार करने वाले कर्मवीरों पर पुष्प वर्षा कर प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान किया।
सिवनीमालवा। सांसद राव उदय प्रताप सिंह द्वारा होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान अंतिम संस्कार कार्य में लगे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा के प्रांगण में नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के द्वारा कोरोना योध्दाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में नगर पालिका के ऐसे कर्मवीर जिन्होंने कोरोना काल मे अस्पताल में कोविड मरीजों की मौत होने पर उनका सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया ऐसे सभी कोरोना योध्दाओं का नगर मंडल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया व उन्हें सांसद द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया।*नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से अनेक लोगों की मौत हो गई थी। संक्रमण न फैले जिसे लेकर अस्पताल से परिजनों को शव नहीं दिए गए ऐसे शवों का नगर पालिका के कर्मचारियों ने सेवा भाव के साथ उनका सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। ऐसे कर्मवीरों को सांसद राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा 5-5 हजार रुपये की राशि व पीपीई किट दी गई है जिसका हमारे द्वारा वितरण कर कर्मवीरों को सम्मानित किया गया है। भाजपा जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत ने बताया कि विगत माह नगर के दौरे पर आये सांसद उदय प्रताप सिंह से नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने 12 कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अनुशंसा की गई थी।जिस अनुशंसा पर सांसद द्वरा 5 -5 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई है।उन्होंने बताया कि संकट के इस दौर में जब अपने भी हाथ लगाने से घबरा रहे थे उस समय नगर पालिका के हमारे कर्मवीरों ने अपनी जान की चिंता न करते हुए कोविड से हुई मौत के मृतकों का अपने हाथों से अंतिम संस्कार करना एक बहुत महान कार्य किया है। जिसका हम सभी के द्वारा सम्मान किया गया है।
इन कर्मवीरों का हुआ सम्मान
नगर पालिका के नरेंद्र गोहर, दुर्गेश लोवंशी, चंदन राठौर, हिम्मत सिंह राजपूत, सचिन टांक, रोहित राठौर,गुलशन राठौर, शहजाद चौहान, सौरभ कलोसिया, दुर्गेश टांक, सचिन राठौर, योगेश राठौर का सम्मान किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सोहरोत, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत, संतोष पारीक, वीरेंद्र मिश्रा, देवी दयाल यादव, पूर्व पार्षद अनु काका सोनी, नगर महामंत्री विजेंद्र यादव,नगर महामंत्री जितेंद्र राठौड़, तहसीलदार प्रमेश जैन, सीएमओ राकेश मिश्रा, विष्णु देवड़ा, दिनेश दुबे, कमलेश राठौर सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
रिपोर्ट/होशंगाबाद जीला ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान