चिचारा मूंगफली केन्द्र में बिचौलिया कर रहे खुलेआम दलालीकिसानों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे

महोबा से ब्यूरो

तीरथ सिंह यादव

खन्ना / चिचारा मूंगफली केन्द्र में बिचौलिया कर रहे खुलेआम दलालीकिसानों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे है मूंगफली केंद्र के दलाल मूंगफली केंद्र में मैनेजमेंट दलालों की ₹1000 प्रति कुंतल की बल्ले बल्ले किसान ने लगाया मूंगफली केंद्र के मैनेजमेंट गुरु के ऊपर ₹1000 प्रति कुंतल लेने का आरोपकिसानों को 8-8 दिन रहने के बावजूद भी नहीं तुल रही मूंगफली आखिर क्योंमहोबा जिले में सरकारी मूंगफली खरीद केंद्रो में चल रहा भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, और लगातार अन्नदाताओं से धन उगाही का मामला आए दिन प्रकाश में आ रहा है

 

गौरतलब हो कि खन्ना/चिचारा के सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र में भी किसानों का उत्पीड़न देखने को मिल रहा है, जहाँ भारी संख्या में किसान अपनी खून-पसीने से सींचकर तैयार की गई मूंगफली की फसल को बेचने पहुंच रहे है लेकिन केन्द्रों पर डेरा डाले हुए दलाल केन्द्र प्रभारियों से सांठ-गांठ करके ₹1000 प्रति कुंतल की दर से बेधड़क ठग रहे है, जिससे सरकारी मूंगफली केंद्र की परिदर्शा की पोल धीरे-धीरे खुल रही है और किसान लगातार मजबूर होकर अपनी मूंगफली बेचने के लिए सरकारी मूंगफली केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे है एक किसान ने मूंगफली केंद्र के मैनेजमेंट करने वाले लोगों पर ₹1000 प्रति कुंतल लेने का आरोप लगाया है और तो और मूंगफली केंद्र में अपनी मूंगफली बेच रहे किसान लगातार रतजगा भी कर रहे हैं क्योंकि सरकारी केंद्र में उन्हीं की मूंगफली तुल रही है जो ₹1000 प्रति कुंतल के हिसाब से मैनेजमेंट करने वाले दलालों को दे रहे हैं।

Leave a Comment