
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद- वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
जालौन:- आज़ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के आला अधिकारियों, डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी जालौन यशवीर सिंह, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, तथा पुलिस कर्मियों,मीडिया कर्मियों ने अपने अपने कार्यालयों, तथा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर सभी ने एक ही संदेश दिया कि यदि मानव जीवन को बचाना है तो वृक्षारोपण करना चाहिए।
क्यों कि वर्तमान समय में जहां कोरोना महामारी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
संक्रमितों को आक्सीजन की सप्लाई करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।
ऐसे में लोगों को एक ही बात समझ में आती है कि यदि हमें मानव जीवन का भविष्य सुरक्षित करना है तो वृक्षारोपण करना ही होगा।
रिपोर्टर:- वी॰पी॰ चतुर्वेदी जनपद जालौन