सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 क्रिकेट मैच के मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल हिंडालको और गाजीपुर के बीच देवेश मिश्रा गुरु के द्वारा टास करा कर मैच का शुभारंभ किया हिंडालको की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 128 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई,हिंडालको की तरफ से 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 बाल पे 32 रन तो वहीं अजय ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 बाल पे 24 रन बना का अपनी टीम का स्कोर 128 रनों पर पहुंचाया,गाजीपुर की तरफ से आदित्य मिश्रा 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट तो वही मोहम्मद आमिर 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए,
जवाब में गाजीपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 13 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया,गाजीपुर की तरफ से संदीप मौर्य 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 28 बाल पर नाबाद 50 रन तो वहीं मोहम्मद आमिर आलराउंडर प्रदर्शन करने हुए मोहम्मद आमिर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 26 बाल पर नाबाद 53 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 के फाइनल में पहुंचाया,हिंडालको की तरफ से विपुल तिवारी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 सफलता प्राप्त किया।।
अतः आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद आमिर को,भाजपा उपाध्यक्ष रमेश सिंह पटेल , विधायक भूपेश चौबे ,के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर,संतोष शुक्ला अनूप तिवारी,आशुतोष चौबे ,सुनील सिंह ,मनोज सोनकर ,रजनीश रघुवंशी ,बलराम सोनी ,पंकज मिश्रा ,नवल वाजपेई ,राजेश चौबे ,अरविंद पांडे ,आशुतोष शुक्ला ,विनीत तिवारी ,खेल प्रेमी उपस्थित रहे।।
अतः कल 15.01.2025 दिन बुद्धवार सुबह 10 बजे से ओवरा और गाजीपुर के बीच विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 का फाइनल मैच खेला जाएगा ।