मा अष्टभुजा मन्दिर जंघई हंडिया प्रयागराज उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।जो कि इस मन्दिर कि स्थापना 2008 में कृष्ण देव पाठक %राम श्रंगार के द्वारा किया गया मै आपको इस मन्दिर की खासियत बता रहा हु प्रतेक मंगलवार को बहुत भीड़ लगती हैं पूजा आरती के लिए साथ ही प्रतेक साल दो फरवरी को मा अष्टभुजा की झांकी जिसमे हजारों लाखो भक्त समलित होकर भव्य पग यात्रा द्वारा जंघई बाज़ार से होते हुए बाबा नगर माता जानकी मंदिर और मौरा देव अर्थात डीह बाबा से होते हुवे निकाली गई जिसमें प्रशासन जंघई चौकी इंचार्ज संजय मौरिया जी जो कि थाना सराय ममरेज के अंतर्गत पड़ता हैं उनकी सहयोग से मा अष्टभुजा झाकी का शांति पूर्वक समापन हुआ साथ ही दो फरवरी को अर्थात बिसाल भंडारा का आयोजन किया जाता है इस मन्दिर में जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी सारी मनोकानाएं पूरी होती है- जय माता दी
इंडिया टीवी न्यूज़ प्रेस रिपोर्टर मुन्ना रावत हंडिया प्रयागराज उत्तर प्रदेश