गुड़गांव कस्वे में गंदगी से लोगों की हालात खराब आने जाने में भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है

करौली जिले के गुड़गांव के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों पर जगह-जगह गंदगी से हालत खराब है। गंदगी की बदबू से लोग परेशान रहते थे।ग्रीन करौली क्लीन करौली, अभियान के तहत गुड़गांव ग्राम पंचायत को पिछले दिनों सपोटरा पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता सीताराम मीणा ने गोद लेकर सफाई कार्य कराया लेकिन नियमित तौर पर सफाई नहीं होने से कचरे के ढेर लग जाते हैं।और कस्बे में एक माहिने से गंदगी की समस्या चल रही है। पिछले दिनों जिला कलेक्टर के गज्जू पुरा आगमन की सूचना के बाद स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से गुड़गांव सपोटरा सड़क मार्ग पर जेसीबी के माध्यम से सफाई कार्य कराया था लेकिन अब गंदगी फिर से होने लग गई है। तथा ग्राम पंचायत गुड़गांव में ग्राम पंचायत कस्बे को नेशनल हाईवे 23 और गुड़गांव सपोटरा रोड से जोड़ते हैं। लेकिन मुख्य बाजार एवं अन्य स्थानों पर गंदगी व कीचड़ ने हालत खराब कर रखी है। लोगों को आने जाने मुश्किल हो गयी है। आए दिन बच्चे एवं बुजुर्ग कीचड में फिसल कर चोटिल हो जाते हैं। पिछले दिनों सपोटरा पंचायत समिति के अधिकारी की एक टीम गुड़गांव पहुंची स्थिति का जायजा लिया और एक सप्ताह के भीतर समस्त कस्बे की सफाई करवाते हुए कस्बे के मुख्य जगहों पर बड़े कचरा संग्रह पात्र रखवाने के लिए स्थान का सर्वे किया था। गुड़गांव की घाटी पर एक डंपिंग यार्ड बनवाने के लिए जगह भी चिन्हित की थी इसके बाद इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई लेकिन अब तक सफाई कार्य नहीं हुआ है।

रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान

Leave a Comment