8 साल यूपी बेहाल जुमला ही बता रही सरकार– शत्रुंजय मिश्रा

सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने जारी बयान मे बताया की बीजेपी सरकार मे जनता बेहाल है, सरकार महंगाई रोकने मे फेल साबित हुई है, युवाओं को रोजगार देने मे बीजेपी सरकार फेल साबित हो रहा है, महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहा है, बेटियाँ सुरक्षित नहीं है, सुशासन का दम्भ भरने वाली बीजेपी सरकार मे कानून व्यवस्था ध्वस्त है I किसानो की समस्याएं भी बढ़ रही है I

उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति फेल साबित हुई है, भ्रस्टाचार चरम पर है,

हर घर नल योजना मे भी भारी भ्रस्टाचार हुआ है, अभी तक य़ह योजना महज काग़ज़ों तक ही सीमित है l

श्री मिश्रा ने कहा बीजेपी सरकार मे भले ही अपने काम का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ है l सरकार महंगाई रोकने, युवाओं को रोजगार देने, भ्रस्टाचार रोकने पर बीजेपी सरकार फेल साबित हुई है l

Leave a Comment

13:34