बहिराणा साहिब की यात्रा निकली जोर शोर से

ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)

चेट्रीचंड के अवसर पर सिंधु समाज द्वारा बहिराणा साहब की यात्रा निकाली गई जो पूज्य सिंधु धर्मशाला से प्रारंभ हुई और भानू प्रतापपुर के राजा तालाब में जाकर समाप्त हुई*इस दौरान सिंधु समाज के वरिष्ठ जन महिला पुरुष युवक युवतियाँ उल्लास पूर्वक पूरी यात्रा में आयो लाल झूलेलाल के नारे लगाते रहे और सिंधी भक्ति गीतों पर झूमते देखे गए सभी श्वेत परिधानों से विभूषित एक अलग मनमोहिनी रूप में दिखाई दे रहे थे*मुख्य चौक पर यात्रा का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिँह राठौर एवं साथियों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया।

Leave a Comment

14:26