- बेखौफ अज्ञात शरारती तत्वों ने सरकारी सम्पत्ति मे की तोडफोड़
शरारती तत्व बन रहे तल्हेडी पुलिस के लिए चुनौती, मुंह मियां मिट्ठू बनकर घूम रही पुलिस
दोबारा प्राथमिक विद्यालय को बनाया निशाना,घटना की पुनरावृत्ति के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
तल्हेडी बुजुर्ग: अज्ञात शरारती तत्वों ने सरकारी सम्पत्ति में अनायास तोड़फोड़ कर भारी नुक़सान पहुंचाया, स्कूल के प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधान ने तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव बेगमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य लहरी सिंह व ग्राम प्रधान विनीता सैनी ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा बेवजह स्कूल सम्पत्ति मे जमकर उत्पाद मचाते हुए तोड़फोड़ की गई है। जिसके कारण स्कूल सम्पत्ति को भारी नुक़सान पहुंचा है।उन्होंने बताया कि स्कूल के शौचालय में लगी हैंड वॉश और स्कूल परिसर में लगी सभी टोंटी तोड़कर फेंक दी गई है। इससे पूर्व भी स्कूल की रसोई में अज्ञात तत्वों द्वारा आग लगा दी गई थी जिसमें गेहूं, चावल,टोकरे,और चार स्टूल जलने से सरकारी सम्पत्ति को भारी भरकम नुकसान हुआ था। इस पूरी घटना की जानकारी से तल्हेडी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया था।अब दोबारा बेखौफ अज्ञात दबंगों द्वारा स्कूल परिसर को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है।जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शौचालय सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य ने तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़