
गुना में ईमानदारी की अद्भुत मिसाल देखने को मिली है। इससे सिद्ध हो गया कि अगर आपकी नियत सही है और वह किसी भी लोभ लालच से नहीं डगमगाई तो ऐसे ईमानदार लोगों की बदौलत आज समाज में इंसानियत जिंदा है।
उदाहरण के तौर पर एक ईमानदारी की मिसाल इस समय देखने को मिली जब गुना के दिव्यांग पत्रकार गोलू सेन इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता ने बजरंगगढ़ थाने में जाकर हेमंत धाकड़ का पैसों से भरा पर्स लौटाया। गोलू ने बताया कि ग्राम खिरिया निवासी हेमंत धाकड़ पुत्र विक्रम धाकड़ अपनी शॉप से गांव जाते समय पॉकेट पर्स रास्ते में गिर गया। जिसमें डॉक्यूमेंट एवं 11,500 रुपए मौजूद थे। वह पर्स बरखेड़ा गिर्द सड़क पर पत्रकार गोलू सेन इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता को मिला जिस को मिला जिसे उसने रास्ते से उठाकर अपने पास रख लिया। इसके बाद उक्त पर्स को दोपहर क्षेत्रीय थाना बजरंगगढ़ जाकर हेमंत धाकड़ को लौटा दिया। पैसों से भरा पर्स पाकर हेमंत धाकड़ का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गोलू की ईमानदारी देखकर हेमंत ने भी अपना फर्ज अदा करते हुए थाने पर सभी को मिठाई खिलाकर खुशी से गोलू को धन्यवाद दिया।
वही गोलू सेन ने हेमंत धाकड़ को संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक गीता तेरा ज्ञान अमृत भेंट की
गोलू सेन की ईमानदारी हमें यह सिखाती है कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी हमारे समाज में मौजूद है। उनकी इस नेक कार्य ने न केवल हेमंत धाकड़ को राहत पहुंचाई, बल्कि यह भी दिखाया कि संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी किस प्रकार समाज के लिए एक अच्छी मिसाल पेश कर सकते हैं।
=========================
जिला गुना ब्यूरो चीफ गोलू सेन की रिपोर्ट