
मध्यप्रदेश के पन्ना से बड़ी खबर सामने आई है पन्ना में एक्सीडेंट में एक और तेंदुए की मौत हो चुकी है तेंदुआ के सड़क पार करते समय हुआ हादसा के बाद वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है वन विभाग ने नियमानुसार तेंदुआ का किया अंतिम संस्कार हादश पन्ना जिले की पहाड़ी खेरा पूरी घटना बताई जा रही है पन्ना से पहाड़ीखेरा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के सीमा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है पन्ना टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में सबसे अधिक संख्या बाघ और तेंदुए की है टाइगर रिजर्व में दूर-दूर से पर्यटक वन्य प्राणियों को देखने के लिए आते हैं बीते दिनों जिले के पवई वन मण्डल पर क्षेत्र में ग्राम बमुरहा के। खेतों में भी एक तेंदुए की रहस्यमई मौत हो गई थी
ब्यूरो चीफ कमलाकांत मिश्रा