
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
राजनीति उतार चढ़ाव के बाद भी 2025 में भी सेवा जारी रखेंगे : गौतम
अब तक 51 बार निस्वार्थ रक्तदान कर चुके है गौतम
हजारीबाग/इचाक: युवा दिलो का धड़कन व समाज के बीच अलग प्रेरणाश्रोत रहे क्रांतिकारी गौतम किसी न किसी रूप में समाज के बीच जुड़े रहते है।गौतम कुमार ने कहा की 2019 से 2024 के बीच क्षेत्र में हमेशा समय दिए है।चाहे व आंदोलन के माध्यम से या सामाजिक उत्थान में पहल।सभी चीजों में अग्रगणी भुमिका निभाने की कोशिश करते रहते है।2024 का वर्ष राजनीतिक रूप से बहुत उतार चढ़ाव रहा।वे पुर्व की भांति आगे भी 2025 में भी अपना सेवा निरंतर जारी रखने का संकल्पित है।वे शुक्रवार को 51वा बार एक असहाय को रक्तदान कर 2024 को अलविदा कहा।वे कहते है की इंसान को परिस्थिति व हालात के बीच अपने आप को समाज के बीच डिगा रखना ही जीवन है।गौतम कुमार ने झारखंड प्रदेश में लोगों के बीच सेवा का कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।