त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021
डीएम, एसएसपी के कुशल नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
जनपद में रिक्त 13 पदों हेतु 20 बूथों पर हुआ मतदान, मतदाताओं ने निर्भीक होकर किया मतदान
एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद एटा के विकासखण्ड जैथरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दतौली के 4 बूथों पर एवं बहगां ग्राम पंचायत के 5 बूथों पर ग्राम प्रधान पद हेतु तथा विकासखण्ड अलीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदस्य के 8 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद हेतु 9 बूथों पर मतदान जारी है, तो वहीं सकीट विकासखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत 2 ग्राम पंचायत सदस्यों हेतु 2 बूथों पर मतदान सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय मतदाताओं ने निर्भीक होकर बिना किसी डर के अपने मत का प्रयोग किया। रिक्त पदों हेतु हुए मतदान की मतगणना 14 जून को होगी।
डीएम, एसएसपी ने फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान पिपहरा के प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपहरा, प्राथमिक विद्यालय बहगौं पर बने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओ का हौसला अफजाही किया। मतदान बूथ पर मौजूद पोलिंग पार्टी को निर्देश दिए कि मतदान को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता बूथ पर मतदान के दौरान न बरती जाए। शाम 6 बजे तक कुल मतदान 64.99 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, एसडीएम एसपी वर्मा, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, नायब तहसीलदार एलएन वाजपेयी आदि अन्य अधिकारियों ने भी पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर जायजा लिया।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल