एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत:विज्ञापन में द्विअर्थी शब्दों के इस्तेमाल का मामला; वकील एचसी अरोड़ा ने जताई ‘फटती’ शब्द पर आपत्ति, महिला आयोग करेगा फैसला
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ से शिकायत दी गई है। पंजाब महिला आयोग और एडवरटाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया को शिकायत भेजी गई है। मामला एक विज्ञापन में दोहरे अर्थ वाला शब्द बोलने का है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने डॉलर कंपनी के बनियान के विज्ञापन में इस्तेमाल ‘फटती’ शब्द को अश्लील और दोहरे अर्थ वाला बताया।
शिकायत में कहा गया है कि विज्ञापन में बोला गया- अगर डॉलर पहनी है तो कभी भी नहीं फटेगी। फटती शब्द का प्रयोग सृजनात्मकता के नाम पर विज्ञापन में किया गया, जबकि यह अश्लील और दोहरे अर्थ वाला शब्द है। विज्ञापन का अंतिम हिस्सा इस प्रकार के दोहरे अर्थ वाला है कि यदि एक बेटी अपने पिता से इसका अर्थ पूछे तो पिता इसका अर्थ समझाने में शर्म महसूस करेगा।
अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञापन को प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यदि इस प्रकार के विज्ञापनों को इसी तरह से प्रसारित होने दिया गया तो इसका समाज पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ेगा। शिकायत के बाद अब महिला आयोग पर निर्भर करता है कि इस विज्ञापन को लेकर उनका क्या निर्णय रहेगा।
Bureau Chief-
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in