*महराजगंज जिले के विकासखंड घुघली के ग्राम सभा बासपार मिश्र में किया गया सास बहू सम्मेलन का आयोजन।*
*सास बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन एएनएम श्रीमती इंद्रावती देवी के नेतृत्व में किया गया*
*सास,बेटा व बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना है।*
*ग्राम प्रधान रीता मिश्रा ने सम्मेलन के जरिए बताया कि सम्मेलन में बेटा से आशय सास के बेटे अर्थात प्रतिभाग करने वाली बहू के पति से है। पहले जनपद में सास-बहू सम्मेलन आयोजित किया जाता था। अब इस सम्मेलन में बेटे को शामिल करने का यह उद्देश्य है कि परिवार के सभी निर्णयों में पुरुषों की सहमति सर्वोच्च होती है।*
*मुख्य अतिथि जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक मुकेश कुमार त्रिपाठी एवं संदीप पाठक ने दंपतियों को छोटे परिवार के फायदे समझाते हुए शपथ ग्रहण कराई गई।*
*इस दौरान आशा श्रीमती मीना देवी, फूलपत्ती देवी, इसरावती देवी, एवं आंगनवाड़ी श्रीमती किरण देवी, नीता देवी, अमरावती देवी मंजुला देवी आदि लोग मौजूद रहे।*
जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल की रिपोर्ट