*मिस्टर,मिस,मिसेज,किड्स एवं ट्रांस -एलिगेंट आइकन ऑफ पुणे 2022(सीजन 1)का हुआ समापन*
शिव,आकांक्षा,स्वाति,इरा परवादे रहे विजेता
पुणे-
शहर के विंड्स फ्लॉवर रिजॉर्ट में रविवार को सौंदर्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो का आयोजन ए.के प्रोडक्शन द्वारा करवाया गया।कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में काजल चौहान,आदि सिंह,पीयूष शर्मा,अनुष्का शर्मा एवं जुरी मेम्बर में शुभम, आलोक अग्रवाल, उपाली आदि मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में द लोकल कलाकार के फाउंडर गोविंदा उपस्थिति रहे। कार्यक्रम शुरु करने से पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कई चरणों से गुजरना पड़ा। जिसमें इंट्रोडक्शन राउंड,फंकी राउंड,वॉक राउंड,एथनिक राउंड,प्रशन उत्तर राउंड आदि शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में ५० से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों में जिदन्यासा, काव्या, नाज़नीन, मेघना, चेतन, अजय आदि थे। शनिवार को सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग प्रदान कि गई साथ ही सभी प्रतिभागियों का फोटो शूट्स करवाया गया
ग्रैंड फिनाले रविवार के शाम से शुरू हुई जो की देर रात तक चली | कार्यक्रम में डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुती भी दी गई, सभी उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया ।
*ये रहे विजेता :*
मिस्टर कैटेगरी में शिव ठाकरे विजेता रहे। व प्रथम उपविजेता चिराग पोरवाल, द्वितीय उपविजेता अजय शाह रहे। मिस कैटेगरी में आकांक्षा श्रीखंदे विजेता रहीं। प्रथम उपविजेता मयूरी गढ़ावे, द्वितीय उपविजेता अंजली सिंह रही। मिसेज कैटेगरी में स्वाति सुमन विजेता रहीं।
वहीं प्रथम उपविजेता अनीता टुडे, द्वितीय उपविजेता मनीषा भगत रहीं। किड्स कैटेगरी में इरा परवादे विजेता रहें। तो वहीँ प्रथम उपविजेता राजवर्धन मोगल,द्वितीय उपविजेता औढूट जगधने रहे।
कार्यक्रम के अंत मे आर्यन कुमार दवारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व सभी का आभार व्यक्त किया गया। मीडिया से बात करते हुए ए के प्रोडक्शन के डायरेक्टर आर्यन कुमार जी ने बताया कि जल्दी वो सीजन २ लेके आएंगे और वह अपना कदम सिनेमा इंडस्ट्री में भी बढ़ाने जा रहे हैं जिसकी शुरुवात वह एल्बम सोंग्स एवं वेब सीरीज से करेंगे |
कार्यक्रम की फोटोग्राफी कोमल, मयूर एवं यश द्वारा की गई। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में इंडियन टी वी न्यूज सहयोगी रहा।