बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव हीमपुर बुजुर्ग मे नसरुद्दीन का मकान है जिस में बीती रात अचानक आग लग गई । प्राप्त समाचार के अनुसार नसरुद्दीन के परिवार वाले किसी रिश्तेदार की मौत में गए थे रात 10:00 बजे के करीब घर लौटे थे। थक हार कर व परिवार सहित छत पर जाकर सो गए रात में करीब 4:00 बजे पड़ोसियों ने उनके कमरे से धुआं निकलते देखा धुआं निकलने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई गांव के लोग आग की तरफ दौड़े जब तक आग बुझा पाए तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था जल्दी से पहले अपने बच्चों को छत से उतारा उसके बाद कमरा खोल कर देखा तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था। करीब 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था आग से घर का करीब सभी सामान जल गया है घर में कीमती सामान नगदी करीब ₹60हजार थे वह भी जल गए एक मुर्गी भी जिंदा जल गई है पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
इंडियन टीवी न्यूज़
संवादाता इखलास मंसूरी
तहसील चांदपुर