
जिला ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद अंसारी बाराबंकी
ईदगाह पीरबटावन ईद उल अजहा की नमाज़ हजारों की तादाद में शान्ति पूर्वक अदा की गई अमन और आफियत की दुआ मांगी गई तथा उप जिलाधिकारी सहित जगह जगह पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मुस्तैद रही सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारक बाद दी व सिवाई खिलाई गई सुबह से कुछ वार्डो में पानी न मिल पाने से नाराजगी दिखाई दी व सभसादो द्वारा एक अपील की गई कुर्बानी के जानवरो को कुर्बानी करके गोस को खुला मै न ले जाए साफ सफाई व्यवस्था रखे उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की गाइड लाइन का पालन करें।