खबर सहारनपुर
*जेल के तीन कैदी एचआईवी पॉजिटिव, ऐसा कैसे हुआ ये जांच का विषय*
*सहारनपुर*। जेल में तीन कैदियों की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। अगर ये कैदी या बंदी जेल से बाहर से संक्रमित हुए हैं तो अलग बात है। लेकिन यदि ये बीमारी इन्हें जेल में लगी है, तो यह गंभीर जांच का विषय है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला कारागार में सोमवार और मंगलवार को एचआईवी व टीबी जांच शिविर लगाया गया था। 312 कैदियों व बंदियों की एचआईवी-टीबी जांच हुई। मंगलवार को तीन कैदी एचआईवी संदिग्ध मिले थे, जिनके नमूने लेकर एसबीडी जिला अस्पताल भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट बुधवार को आ गई। जिसमें एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का इलाज शुरू कर दिया है। इनके परिवार वालों के नमूने लिए गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर