*सोशल वर्कर ग्रुप के सदस्यों ने चलाया परिंडा अभियान*
कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट
*इटावा:- नगर में सोशल वर्कर ग्रुप द्वारा चलाया गया परिंडा अभियान का शुभारंभ इटावा dysp विजयशंकर जी शर्मा व थाना अधिकारी बजरंग लाल जी मीणा के द्वारा किया गया। सोशल वर्कर ग्रुप एडमिन पवन जंगम ने बताया कि गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था न होने से इनको इधर उधर भटकना पडता है अब इनके लिए परिण्डे लगाकर पानी की व्यवस्था की गई है इस अभियान के अंतर्गत 101 परिण्डे लगाने का संकल्प टीम के सदस्यों के द्वारा लिया गया। इस दौरान जुगल प्रजापति, मनोज मीणा , भुवनेश पारेता, लक्ष्मण आर्य आदि ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।*