चित्रकूट से बड़ी खबर, जेल से फरार सवा लाख रुपये का ईनामिया दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार मानिकपुर चित्रकूट रेल्वे जी आर पी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,8 सालो से फरार 1लाख 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता मामला 2013 का है जब अनिल उर्फ प्रभुमण्डल को नाबालिक युवती को बरगला कर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में गुजरात मे मामला धारा 50/13, 363, 366, 376 पंजीकृत किया गया था जिसके लिए गुजरात पुलिस आरोपी अनिल और प्रभु मंडल पुत्र बिरजू मंडल निवासी बिरनाडाबर थाना जमुआ चिल्ली जिला गिरिडीह झारखंड से गुजरात पुलिस अभिरक्षा में लेकर जा रही थी तभी मानिकपुर के आउटर क्षेत्र में अपने हाथों से हथकड़ी सरका कर आरोपी फरार हो गया था तब से पुलिस अभियुक्य की गिरफ्तारी लिए लगातार प्रयास कर रही थी और आज मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस के एस एच ओ अरविंद कुमार सरोज के निर्देशन में उप निरीक्षक विषय देव बुंदेला उप निरीक्षक हरिओम मिश्रा कांस्टेबल परवेज,कलीम खान हेमंत कुमार बृजेश कुमार अरविंद कुमार की टीम ने आज रेलवे स्टेशन से इसे गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी के ऊपर पुलिस महा निरीक्षक रेलवे लखनऊ प्रयागराज द्वारा एक लाख व पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग द्वारा 25 हजार का इनाम कुल मिलाकर एक लाख 25 हजार का इनाम घोषित था।मामला मानिकपुर जक्शन के जी आरपी का है।
बाइट-बाइट-अनिल उर्फ़ प्रभु मण्डल (आरोपी)
बाइट-अरविन्द कुमार सरोज(जीआरपी प्रभारी मानिकपुर)
रिपोर्ट,जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट, पत्रकार मानिकपुर चित्रकूट।