ढोला। ढोला के निकटवर्ती सांडेराव से कोसेलाव जाने
वाली सड़क का नया निर्माण किया जाना है। जिसको राष्ट्रीय राजमार्ग 62 सांडेराव सड़क ब्रिज से कोसेलाव तक सडक को एक महीने से भी पहले उखाड़ा गया है और 10 दिन पहले सडक पर कांक्रीट और क्रेसर की डस्ट डाली गई है, लेकिन एक महीने से सडक पर धूल के गुबारे उड रहे है, पूरा डामरीकरण एक दिन मे तो किया जाना तो संभव है नही, उस डस्ट पर नियमानुसार पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए,
दस दिन पूर्व जिस दिन कांक्रीट पर डस्ट डाली गई थी मात्र एक दिन पानी का छिड़काव किया गया था,
लेकिन ठेकेदार की कथित लापरवाही के कारण व अधीनस्थ विभाग की अनदेखी के कारण कच्ची सड़क जिस पर अभी तक डामर नहीं हुआ है उस पर पानी का छिडकाव नहीं करने से पूरी सड़क पर डाली गई (क्रेसर की डस्ट) धूल के गुबारे पिछले एक महीने से उड़ रहे हैं
20 फीट से आगे तक नहीं दिखाई दे रहा है ओर आंखों में धूल गिर रही है
दिन मे ये हालत है । राहगीर जसपाल भाटी ने हमारे संवाददाता पाबू सिंह कुम्पावत को बताया कि
शाम के समय तो हालत बहुत खराब होती है
क्योंकि हवा नही होने से एक गाडी आगे निकल जाये तो धूल के कारण पीछे चल रही गाडी वाले को दिखाई ही नही देता है और आंखो मे धूल गिरती है जिससे हादसा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।
पाली जिला ब्योरो चिप पाबू सिंह कुम्पावत कि रिपोर्ट।