विषय – इंद्रा आवास योजना की किस्त नहीं आने बाबत।
मान्यवर जी,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि मै दानाराम पुत्र सूरारामजी हीरागर निवासी धणा मैं गरीब बी. पी. एल. परिवार से हूं। मेरा बी. पी. एल. परिवार कार्ड बना हुआ है। मैंने इंद्रा आवास योजना की लिस्ट में नाम आने से मैने उधार रुपए लेकर घर बनाया और जब मेरे खाते में इंद्रा आवास योजना का पैसा नही आने पर जब मै पंचायत में किस्त के पैसे नहीं आने पर जब मै पंचायत कारण सी अवगत कराने जाता हुं
तो मुझे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। पंचायत में ग्राम सेवक द्वारा बार बार मुझे बोला जाता है की आपके खाते में पैसा आ जायेगा। मेरे मकान के लिए 70000/ – रु. वर्ष 2014-15 में आरडी संख्या 10263121 व मेरे नाम का घर के दीवार पर पंचायत द्वार ब्यौरा लिखा हुआ है।
लेकिन हकीकत मे मुझे जैसे बी पी एल को अभी तक ईस योजना का लाभ नही मिला है मैने उघार रुपये लाकर घर का निमार्ण करवाया लेकिन मुझे अभी तक सरकारी सहायता राशि नहीं मिलने पर उघारी चुकाने के लिए घर का पिछला हिस्सा बेचना पडा है
यह सुचना मैने समाचार पत्र मे भी दी लेकिन उससे भी मुझे कोई फायदा नहीं हुआ है यह पंचायत की लापरवाही और सरकार की भी लापरवाही है जब भी पचायत मे जाता हु तब केवल आश्वासन मिलता है और कोई भी जवाब नहीं मिलता है पचायत के चक्कर काट काट कर 8 साल हो गया है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है मेरे केवल दो बेटियां हैं वो भी दोनो विघवा है कोई चारा नहीं है पहले भी पचायत की लापरवाही से मेरे को मूत घोषित कर दिया था उस टाइम पर भी मेरी पैशन बद कर दिया था लेकिन मे आज भी जीवित हु
ग्राम पंचायत घणा
मे दानाराम s/ सुरारामजी हिरागर
घणा पाली राजस्थान