फतेहपुर :-
जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल जहां जनपद में अपराध मुक्त करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और समय-समय पर थाना अध्यक्ष समेत चौकी प्रभारियों का फेरबदल भी करते रहते हैं कि किसी तरह जनपद में हो रहे अपराधों में अंकुश लगने का प्रयास किया जा रहा है कहीं हद तक उनका यह प्रयास सफल साबित हो रहा है परंतु जनपद में राधा नगर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नाबालिक बच्चे के माध्यम से बेचा जा रहा है मादक पदार्थ और चौकी इंचार्ज को सूचना देने के बाद भी नहीं लग पा रहा मादक पदार्थ बेचने वालों पर लगाम यही हाल जेल चौकी अंतर्गत बकन्धा मोड़ बाईपास का है जहां बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की जाती है कहने को तो भांग की दुकान का लाइसेंस होता है परंतु भांग की दुकान के आड़ में मादक पदार्थ बेचने का कार्य बखूबी किया जाता है वही बाकरगंज चौकी भी अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है लखनऊ बाईपास के समीप सुबह से शाम तक होती है मादक पदार्थ की बिक्री वही चंद कदमों की दूरी पर लखनऊ बाईपास चौकी बनी होने के बावजूद और सुबह से शाम तक प्रशासन बैठने के बावजूद भी मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर नहीं लग पा रही है लगाम वही जनपद के पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए क्राइम ब्रांच तथा थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी को सख्त आदेश दिए हैं कि अवैध तरीके से मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए परंतु जान कर भी अंजान बने हुए हैं सक्षम अधिकारी मानो उनको इस मामले की भनक ही ना हो।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल।